शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन (pm modi inaugurate joint conference of cms and chiefjustices) किया. इस कार्यक्रम में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM jairam in joint conference of cms and chief justices) के अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे.
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, अरुणाचल प्रदेश सीएम पेमा खांडू, मेघालय सीएम कोनराड संगमा और पंजाब सीएम भगवंत मान ने विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में हिस्सा लिया. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इन 75 सालों ने न्यायपालिका और कार्यपालिका दोनों के ही रोल और जिम्मेदारियों को निरंतर स्पष्ट किया है.
कार्यक्रम में सीएम जायराम ठाकुर ने योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्व सरमा समेत कई मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात भी की और तस्वीर भी खिंचवाई. वहीं, सीएम जयराम ने ट्वीट कर लिखा कि, 'आज विज्ञान भवन,दिल्ली में आयोजित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में भाग ले रहा हूं. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए आमजन के हितों को लेकर कानून एवं राज्य की भूमिका पर सराहनीय विचार साझा किए.'