शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहनने को कहा है. सीएम ने प्रदेशवासियों से घरों से बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग करके भारत सरकार के मास्क अप अभियान का भाग बनने का आह्वान किया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी भी सुनिश्चित करनी चाहिए. लोगों को कम से कम बीस सेकंड तक अपने हाथों को साबुन से नियमित रूप से धोना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को हैंड सेनिटाइजर का भी उपयोग करना चाहिए.
मुख्यमंत्री जयराम ने राज्य के लोगों से सामाजिक दूरी, फेस मास्क पहनना, कमरों में हवा का आवागमन बनाए रखना, भीड़ से बचना, अपने हाथों को साफ रखने जैसी कुछ सरल सावधानियां अपना कर सुरक्षित रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए खांसते और छींकते समय कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम और अर्थव्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर वीरवार को कोविड-19 से निपटने के लिए लोगों के समुचित व्यवहार के बारे में ट्विटर पर एक 'जन आंदोलन' की शुरुआत की.