हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अमित शाह के जन्मदिन पर CM जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने दी बधाई - सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 55वें जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सूबे के सीएम जयराम ठाकुर और हमीरपुर से बीजेपी सांसद सह केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अमित को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है.

अमित शाह को बधाई देते हुए सीएम जयराम

By

Published : Oct 22, 2019, 12:18 PM IST

शिमला: केंद्रीय गृह मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज 55 साल के हो गए हैं. इस अवसर अमित शाह को हर कोई बधाई दे रहा है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आप समर्पित भाव से राष्ट्र सेवा कर रहे हैं. आपने देश की एकता-अखंडता, सुरक्षा को और सशक्त बनाया है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.

सीएम जयराम का ट्वीट

हमीरपुर से बीजेपी सांसद सह केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने ट्वीट कर बधाई संदेश में कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी के नेतृत्वकर्ता आदरणीय अमित शाह जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि आप स्वस्थ, प्रसन्न व दीर्घायु रह अनरवत हमारा मार्गदर्शन करते रहें.

अनुराग ठाकुर का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details