हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से शांता कुमार की पत्नी का निधन, जेपी नड्डा-जयराम समेत त्रिवेंद्र रावत ने जताया शोक - संतोष शैलजा के निधन पर जेपी नड्डा ने जताया शोक

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा के निधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश के कई मंत्रियों ने शोक जताया है. कोरोना संक्रमण की वजह से संतोष शैलजा का निधन हो गया है.

पूर्व सीएम शांता कुमारी की पत्नी का निधन
पूर्व सीएम शांता कुमारी की पत्नी का निधन

By

Published : Dec 29, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 3:01 PM IST

शिमला: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा कोरोना संक्रमित होने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थीं.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा के निधन पर कई नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, कांग्रेस, जयराम सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शोक जताया है.

बीजेपी अध्यक्ष ने जताया शोक

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संतोष शैलजा के निधन पर शोक जताया. नड्डा ने कहा कि युवा काल में मुझे संतोष जी का सानिध्य अभिभावक के रूप में मिला. वो कुशल साहित्यकार, मिलनसार और समाज के प्रति समर्पित महिला थी. ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति और परिवार को संबल प्रदान करे.''

सीएम जयराम ठाकुर ने संतोष शैलजा के निधन पर दुख व्यक्त किया

सीएम जयराम ठाकुर ने अपने शोक संदेश में कहा, ''संतोष शैलजा जी के निधन का दुःखद समाचार सुन कर अत्यंत दुःखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोक संतप्त परिवार जनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें...ॐ शान्ति !

प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी संतोष शैलजा के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. सुरेश कश्यप ने कहा, ''परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोक संतप्त परिवार जनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें...ॐ शान्ति !

वहीं, शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा, ''संतोष शैलजा जी के निधन के बारे में जानकर हम बहुत आहत हैं. पिछले कुछ दिन से कोरोना पॉजिटिव होने के बाद श्री शांता कुमार जी टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं. ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ्य होने की हम कामना करते हैं.''

विक्रमादित्य सिंह ने जताया शोक

उत्तराखंड के सीएम ने जताया शोक

उतराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने संतोष शैलजा के निधन पर शोक जताया है. त्रिवेंद्र रावत ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शांता कुमार और उनके अन्य परिवार जनों के कोरोना संक्रमण से जल्द ठीक होने की भी ईश्वर से कामना की है.

हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने जताया दुख.

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नाहन से विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने संतोष शैलजा के निधन पर जताई संवेदना.

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने भी जताई संवेदना.

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने संतोष शैलजा के निधन पर जताया दुख.

शहरी विकास मंत्री भारद्वाज ने भी संतोष शैलजा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details