हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर ने भारत-अमेरिका व्यापार परिषद को किया संबोधित - हिमाचल प्रदेश डाटा केन्द्र

जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को भारत-अमेरीका व्यापार परिषद की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि फार्मा उद्योग द्वारा बनाई गई हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा न केवल देश की जरूरतों को पूरा किया है, बल्कि इसका निर्यात अमेरिका सहित कई अन्य देशों को भी किया गया.

CM Jairam Thakur on us Business Council
CM Jairam Thakur on us Business Council

By

Published : Jun 26, 2020, 10:12 PM IST

शिमलाः शिमलाः प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत-अमेरिका व्यापार परिषद की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यवर्धक जलवायु, प्रदूषण मुक्त वातावरण और बिजली की आपूर्ति हिमाचल को विश्व की नामी कंपनियों के लिए भी निवेश का एक पसंदीदा जगह बनाती है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार ने धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया. इस निवेशक सम्मेलन में विश्वभर के उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल हुए और राज्य में निवेश करने में गहरी रूचि दिखाई. इस सम्मेलन में एक लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए.

सम्मेलन के तीन महीने के भीतर ही 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने हिमाचल सरकार के प्रयासों को प्रभावित किया है.

हालांकि इस संकट के बावजूद राज्य के फार्मा उद्योग द्वारा बनाई गई हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा ने न केवल देश की जरूरतों को पूरा किया है, बल्कि इसका निर्यात संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई अन्य देशों को भी किया गया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगपतियों को कई सुविधाएं प्रदान कर रही है. हिमाचल में खाद्य प्रसंस्करण और निर्माण क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं.

मुख्यमंत्री ने भारत-अमेरिका व्यापार परिष द्वारा इस अभूतपूर्व समय में निभाई गई भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि परिषद ने समय रहते किए गए हस्तक्षेप से प्रदेशों पर ध्यान वापस केंद्रित होने के साथ-साथ अमेरीकी कंपनियों द्वारा निवेश योजनाओं पर विचार और व्यापार समुदाय के साथ बातचीत से लाभ हुआ है.

भारत-अमेरिका व्यापार परिषद की प्रबन्ध निदेशक अम्बिका शर्मा ने एफएमसीजी, प्रौद्योगिकी, कृषि, ऊर्जा और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्रों में प्रदेश सरकार के साथ निवेश को प्रोत्साहन और व्यवसाय विकास के लिए कार्यनीति तैयार करने पर प्रसन्नता व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के साथ परिषद की लम्बे समय से संबद्धता रही है और वे प्रदेश सरकार के साथ कार्य करने के इच्छुक हैं. परिषद के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न मुद्दे भी प्रस्तुत किए.

हिमाचल बन सकता है डाटा और टेलीमेडिसिन केंद्र

इंटेल के प्रतिनिधि निवरूति राय ने कहा कि स्वास्थ्यप्रद जलवायु के कारण हिमाचल प्रदेश डाटा केन्द्र और टेलीमेडिसिन स्थापित करने के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर सकता है. बॉक्सटर के प्रतिनिधि रविन्द्र पाल सिंह डांग, वालमार्ट और जॉनसन एंड जॉनसन के प्रतिनिधियों ने भी विचार व्यक्त किए.

ये भी पढ़ें-CM जयराम ने ‘नशीले पदार्थों का सेवन जीवन के लिए घातक’ पुस्तिका का किया विमोचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details