हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में भारतीय मजदूर संघ के कार्यक्रम में बोले सीएम जयराम, हमने हर बजट में किया मजदूरों को याद - हिमाचल में मजदूरों की दिहाड़ी

भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष (Bharatiya Mazdoor Sangh in Shimla) सोमवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सरकार की श्रमिक हितैषी नीतियों के लिए सीएम जयराम का आभार जताया. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मेहनतकश तबके को भाजपा सरकार द्वारा हर संभव सहायता दी गई है.

Bharatiya Mazdoor Sangh in Shimla
भारतीय मजदूर संघ के कार्यक्रम में सीएम जयराम

By

Published : Apr 18, 2022, 7:42 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur) कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक के कार्यकाल में मेहनतकश तबके को हर संभव सहायता दी है. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के श्रमिकों की दिहाड़ी पहले के मुकाबले 140 रुपए बढ़ी है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में एक श्रमिक को महीने में 4200 रुपए का लाभ हुआ है. मुख्यमंत्री शिमला में भारतीय मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय मजदूरों की दिहाड़ी 210 रुपए थी. अब न्यूनतम दिहाड़ी 350 रुपए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1700 रुपये, आशा वर्कर के मानदेय में 1825 रुपये और एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में 1000 रुपये की वृद्धि की है. विभिन्न विभागों में (wages of laborers in himachal) कार्यरत कर्मियों के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है.

भारतीय मजदूर संघ के कार्यक्रम में सीएम जयराम
उल्लेखनीय है कि भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल (Bharatiya Mazdoor Sangh in Shimla) अध्यक्ष मदन राणा की अगुवाई में सोमवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने और भाजपा सरकार की श्रमिक हितैषी नीतियों का आभार जताने शिमला आया था. इस अवसर पर उत्तरी क्षेत्र के सह-संगठन मंत्री राकेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मंगतराम नेगी, उद्योग प्रभारी मेला राम चन्देल और महामंत्री यशपाल हेटा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
भारतीय मजदूर संघ के कार्यक्रम में सीएम जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details