शिमला: मेरी जीत का सिलसिला तब शुरू हुआ जब मेरे विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति के लोगों को सहयोग मिलना शुरू हुआ. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में अनुसूचित जाति आयोग गठित करने पर आयोजित धन्यावाद कार्यक्रम में बोलते हुए कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि मोदी लहर में जब कोई भी चुनाव लड़ने की इच्छा रखता हो उस समय वीरेंद्र कश्यप को पार्टी की तरफ से आदेश हुआ कि आपको चुनाव नहीं लड़ना है. उस समय इन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और यह निर्णय स्वीकार किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 25 प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जाती की है और कोई भी पार्टी यह कल्पना नहीं कर सकती कि इस वर्ग के सहयोग के बिना सत्ता में आ सके. पिछले कुछ दिनों से अनुसूचित जाति के लोगों का भाजपा को बड़ा समर्थन मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय विचित्र परिस्थिति थी जब अनुसूचित जाति के गांवों का रुझान कांग्रेस की तरफ होता था, लेकिन अब बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है. जब वर्ग को एहसास हुआ कि हम गलत दिशा में जा रहे हैं. अब अनुसूचित जाति के गावँ में केवल कुछ ही घर होते हैं जहां भाजपा का झंडा नहीं लगा होता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित वर्ग के लिए इस बार हिमाचल में मकान बनाने का एक बहुत बड़ा हिस्सा आरक्षित किया है. इस वर्ग के लिए 15 हजार के करीब मकान बनाने के लिए आरक्षण रखा है. उन्होंने कहा कि हिम केयर और उज्ज्वला योजना का भी अनुसूचित जाति को बहुत बड़ा लाभ मिला है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Union Cabinet Expansion) का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति वर्ग को पूरा स्थान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति समुदाय (Scheduled Caste Community) प्रदेश और देश के विकास में प्रमुख भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के स्नेह से ही यह संभव हो पाया है कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन पाई है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व मिले, इसके लिए राज्य सरकार हमेशा प्रयासरत है. भाजपा के कार्यकाल में ही अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के तहत अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अनुपात के अनुसार बजट में वृद्धि की गई है.जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न आवास योजनाओं के तहत लगभग 15,000 आवासों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकांश मकान अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए बनाए जाएंगे. इस अवधि के दौरान कल्याणकारी योजनाओं जैसे गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना और हिमकेयर से अनुसूचित जाति के लाखों परिवार लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने अनुसूचित जाति समुदाय से राज्य सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का आग्रह किया ताकि वर्ष 2022 में भाजपा एक बार फिर सरकार बना सके.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam thakur) के सक्षम और गतिशील नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कई योजनाएं आरम्भ की गई हैं. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष (Chairman of Scheduled Castes Commission) वीरेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए राज्य की अनुसूचित जातियों का सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस आयोग के गठन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें:'साहसिक खेलों में बाहरी कंपनियों को अनुमति देना गलत, स्थानीय युवा हो जाएंगे बेरोजगार'
ये भी पढ़ें:कांग्रेस जिंदाबाद के नारों से मजबूत नहीं होगी पार्टी, बूथ स्तर पर करना होगा काम: विक्रमादित्य सिंह