शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश वासियों को 34वें सूरजकुंड मेले की बधाई देते हुए कहा कि 24 वर्षों बाद हिमाचल को इस मेले में थीम स्टेट बनने का अवसर मिला है. इससे प्रदेश के उत्पादों,सांस्कृतिक धरोहर, हस्तशिल्प और पर्यटन की संभावना को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. यह मेला 1 से 16 फरवरी, 2020 तक आयोजित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश को थीम स्टेट के तौर पर प्रदर्शित करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई है. रामबाग मनाली गेट का स्थाई प्रतिरूप, सराहन के भीमाकाली मंदिर का धरोहर स्मारक, हिमाचली की पारंपरिक शैली का एक अपना घर और अन्य पारंपरिक रूप से निर्मित हिमाचली परंपरा को दर्शाते पांच अस्थाई गेट क्राफ्ट मेला के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर बनाए हैं.
निदेशक पर्यटन ने कहा कि निर्मित गेट छिन्नमस्तिका चिंतपूर्णी ऊना, माता श्री ज्वाला जी, चिंदी देवी करसोग, साक्या तंग्यूड मॉनेस्ट्री शैली और चम्बा सहस्त्राब्दी गेट पर आधारित होंगे. 4 फरवरी को हिमाचली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा और सूरजकुंड मेला ग्राउंड के चैपाल में हिमाचल प्रदेश के सांस्कृतिक दल प्रस्तुति देंगे.
हिमाचल प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए तथा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सूरजकुंड मेला मैदान में विभिन्न स्थानों पर हिमाचली समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आगंतुक तथा आम जनता को जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए सूरजकुंड मेला प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करवाए गए.
थीम स्टेट स्थान पर जानकारी एवं प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए गए हैं. प्रदर्शनी स्टॉलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को लुभाने के लिए अनछुए और नए गंतव्यों को दर्शाया जाएगा ताकि वह हिमाचल प्रदेश में आने के लिए यात्रा कार्यक्रम बनाए.
पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस ने बताया कि प्रदेश में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन विभाग हिमाचल के जलाशयों में जलक्रीड़ा पर्यटन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और जल्द ही आने वाले मौसम में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के उत्पादों को बढ़ावा देने और बाजार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विभिन्न भागों जिनमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं.
सूरजकुंड के कला मेला 2020 के दौरान हस्तशिल्प, हथकरघा, धातुकला, बांस उत्पाद इत्यादि का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी. यूनुस ने बताया कि 9 फरवरी, 2020 को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध कल और संस्कृति को दर्शाने के लिए फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध ड्रेस डिजाइनर रितु बैरी के बनाए गए परिधान 'अनफॉरगेटेबल हिमाचल' विषय पर आधारित होंगे.
विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान करने के लिए कला मेला ग्राउंड के भीतर और बाहर होर्डिंग्ज और कट आउट लगाए जा रहे हैं. पूरे मेला मैदान में हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य की झलक देखने को मिलेगी. प्रदेश को प्रदर्शित करने के लिए मेला ग्राउंड के विभिन्न स्थानों में एलईडी पर प्रदेश पर आधारित फिल्में दिखाने के अतिरिक्त चित्रकला, ध्वज पट्ट और बैनर इत्यादि लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:HPSSC ने बढ़ाई आवेदन की तिथि, 6 फरवरी तक अभ्यर्थी भर सकेंगे फॉर्म