शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का मामला सामने आ रहा है. इस संक्रमण से जनता को सुरक्षित रखने के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता से कोरोना वायरस को लेकर घबराने के बजाय एहतियात बरतने की हिदायत दी है. सीएम ने कहा कि लोगों को लॉकडाउन के दौरान घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में आवश्यक वस्तुएं और जरूरी सेवाएं जनता के लिए उपलब्ध रहेंगी. इस महामारी से निपटने के लिए हम सभी को एक साथ आना होगा. लोग बिना वजह घर से बाहर न निकले, जितना हो सके अपने घरों में रहें.
बाजार में उपलब्ध रहेंगी ये वस्तुएं
लॉकडाउन के दौरान बाजारों में खाद्य वस्तुएं जैसे- राशन, खाद्य तेल, दूध, ब्रेड, फल, सब्जी, मांस, मछली की सप्लाई पर असर नहीं पड़ेगा. दवा की दुकान से लेकर क्लीनिक और अस्पताल भी खुले रहेंगे. इसके अलावा एलपीजी, पेट्रोल एवं पेट्रोलियम उत्पाद के अलावा सभी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी जारी रहेगी जो ई-कॉमर्स साइट के जरिये होती है.
सीएम ऑफिस से जारी पंफलेट. इन कार्यालय और विभाग की मिलेंगी सेवाएं
प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली पानी एवं नगर निगम सेवाएं, अग्निशमन, कोषागार, बैंक/एटीएम, पोस्टल सेवाएं, टेलीकॉम एवं इंटरनेट सेवा, आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं से संबद्ध परिवहन, शहरी स्थानीय निकाय एवं ग्रामीण विकास, कानून व्यवस्था एवं अदालती सेवा से जुड़े कार्यालय. पुलिस, सशस्त्र बल एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बल की सेवाए जनता को मिलती रहेंगी.
ये भी पढ़ें:विधायक दल की बैठक में कोरोना वारयस को लेकर हुई चर्चा, विधायकों ने PM मोदी का जताया आभार