हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal CM in Chandigarh: नए साल में पर्यटकों पर कोई पाबंदी नहीं, बस इस नियम का करना होगा पालन - tourists can come to Himachal

क्रिसमस और न्यू इयर मनाने के लिए हिमाचल आने वाले बाहरी लोगों पर कोई पाबंदी नहीं (No restriction FOR tourist in Himachal) रहेगी. कोई भी पर्यटक कोरोना नियमों के तहत हिमाचल आ सकते और प्रदेश की किसी भी सीमा से एंट्री कर सकते हैं. लोग हिमाचल की वादियों में घूम सकते. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात शुक्रवार को चंडीगढ़ (CM Jairam in Chandigarh)में कही.

himachal cm in chandigarh
पर्यटकों पर कोई पाबंदी नहीं

By

Published : Dec 17, 2021, 10:33 PM IST

शिमला:क्रिसमस और न्यू इयर मनाने के लिए हिमाचल आने वाले बाहरी लोगों पर कोई पाबंदी नहीं (No restriction FOR tourist in Himachal)रहेगी. कोई भी पर्यटक कोरोना नियमों के तहत हिमाचल आ सकते और प्रदेश की किसी भी सीमा से एंट्री कर सकते हैं. लोग हिमाचल की वादियों में घूम सकते. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात शुक्रवार को चंडीगढ़ (CM Jairam in Chandigarh)में कही.


मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि अभी तक हिमाचल में ओमीक्रॉन वेरिएंट का कोई मामला नहीं आया है. इसके साथ ही हिमाचल सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त प्रबंध हैं. पर्यटक बर्फबारी का मजा लेते हुए नए साल का जश्न सकते हैं. बता दें कि न्यू इयर सेलिब्रेशन और क्रिसमस के लिए पर्यटक शिमला से लेकर कुफरी, मनाली और कुल्लू के विभिन्न पर्यटक स्थलों प आते हैं.

बता दें कि चंडीगढ़ में नगर निगम चुनावों के मद्देनजर भाजपा उम्मीदवारों का प्रचार करने जयराम ठाकुर चंडीगढ़ पहुंचे थे. वहां उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया, वह खास तौर पर हिमाचली वोट बैंक को भाजपा से जोड़ने के लिए चंडीगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:बेटी और बूटा अनमोल: हिमाचल में तीस हजार पेरेंट्स ने लगाया एक बूटा बेटी के नाम



:

ABOUT THE AUTHOR

...view details