शिमला: संसद का सत्र केंद्र में चल रहा है और बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहे है कि विपक्ष एक मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहा है, जिसमें कोई सत्यता नहीं है. यह इसलिए हो रहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में जब सत्र शुरू हुआ तो फोन टेपिंग का नया मुद्दा शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से कोई मुद्दा उठाया जाए, इसलिए यह मुद्दा उठाया गया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार हुआ है. जिसमें हर वर्ग को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया. विपक्ष ने 18 जुलाई को मीडिया में यह रिपोर्ट दी. मानसून सत्र से ठीक पहले सदन रोकने के उद्देश्य से यह मुद्दा सदन में उठाया. मीडिया रिपोर्ट में एक भी फैक्ट ऐसा नहीं दिखाया गया जिसमें सत्र को रोकने के लिए कारण मिले. उन्होंने कहा कि 19 जुलाई को शुरू हुए इस सत्र से देश के लोगों को पूरी उम्मीदें है. लेकिन विपक्ष का इस प्रकार का रवैया जनता की उम्मीदों को धूमिल करने का एक प्रयास है. यह पूरा मुद्दा तथ्य से परे हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पेगासस की फर्जी कहानी मानसून सत्र से ठीक पहले क्यों गढ़ी गई? क्या इसे मानसून सत्र से ठीक पहले लाना कुछ लोगों की पूर्व नियोजित रणनीति थी? जानबूझकर मानसून सत्र के समय सदन को बाधित करने और देश में बेबुनियाद एजेंडा खड़ा करने की कोशिशें की जा रही है और इसका कारण यह है कि कांग्रेस पार्टी अब सिमट रही है और हार रही है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में आसान नहीं बीजेपी की डगर, बागियों को मनाने में छूटे पसीने