शिमलाःकोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर सतर्कता बरती जा रही है. महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू के दौरान लोगों को समस्याओं से न जूझना पड़े, इसके लिए बैठकों और निर्देशों का दौर जारी है.
गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जरुरी वस्तुओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और नागरिक आपूर्ति निगम को लोगों की सुविधा के लिए खुले बाजार में जरुरी वस्तुओं को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने को कहा.