शिमलाः प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और उनकी समस्याओं और सुझावों को भी जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के विभन्न हिस्सों में फंसे हिमाचलवासियों को प्रदेश में सुरक्षित लाना सरकार की जिम्मेदारी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान जिला किन्नौर, लाहौल-स्पीति और जिला चंबा के पांगी, भरमौर और किलाड़ क्षेत्र के जिला परिषद, पंचायत समिति अध्यक्ष और विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों से चर्चा की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकरा जारी लॉकडाउन के कारण प्रदेश सरकार ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने की समय को 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दिया है.
साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में लाखों विद्यार्थी, श्रमिक व अन्य लोग फंसे हुए हैं. विभिन्न स्थानों से उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हालांकि इससे राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ी है, लेकिन बाहरी क्षेत्रों से लौटे सबी लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. जांच के बाद नेगेटिव पाए जाने पर ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जा रही है और वहां भी उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.