शिमलाःप्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को राजधानी शिमला के रोहडू क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि रोहडू क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से अपार सम्भावनाएं हैं. सरकार ने ‘नई राहें, नई मंजिलें’ योजना के तहत चांशल को स्की और शीतकालीन खेलों के गंतव्य के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है.
उन्होंने कहा कि रोहडू क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 31 सड़कों के निर्माण पर 118 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनावों में रोहडू के लोगों ने भाजपा को अपार समर्थन दिया था, जो यह दर्शाता है कि क्षेत्र के लोगों का भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों में विश्वास है.