शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईएमसीटी से चर्चा के दौरान बताया कि मानसून के दौरान भूस्खलन, बादल फटने और आकस्मिक बाढ़ से शुरूआती आकंलन के अनुसार राज्य में लगभग 1200 करोड़ रुपये की क्षति हुई है.
आईएमसीटी से चर्चा के दौरान बोले CM जयराम, बरसात में हिमाचल को हुई 1200 करोड़ की क्षति
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि मानसून के दौरान भूस्खलन, बादल फटने और आकस्मिक बाढ़ से शुरूआती आकंलन के अनुसार राज्य में लगभग 1200 करोड़ रुपये की क्षति हुई है.
CM JAIRAM
मुख्यमंत्री ने आईएमसीटी से प्रदेश को हुए नुकसान के संबंध में केन्द्र के समक्ष राज्य का पक्ष मजबूती के साथ रखने का आग्रह किया, जिससे राज्य को राहत और पुन: निर्माण कार्यों के लिए समुचित सहायता प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण राज्य में मानसून के कारण सरकारी व निजी संम्पति को भारी नुकसान होता है और व पुन:निर्माण की लागत मैदानी क्षेत्रों से अधिक है.