शिमला:सीएम जयराम ठाकुर ने ऐसी परियोजनाओं का कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए जो अंतिम चरण में (jairam reviewed the plans)है. विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ तभी क्षेत्र के लोगों को समय पर सुनिश्चित हो सकेगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनकी की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान कही. जयराम की 2123 घोषणाओं में से 1576 को क्रियान्वित किया जा चुका और शेष का कार्य प्रगति पर है.
जून तक घोषणाओं का धरातल पर लाया जाए:जयराम ठाकुर ने कहा कि अप्रैल महीने तक की गई घोषणाओं को इस वर्ष जून माह के अन्त तक धरातल पर लाया जाना चाहिए ,ताकि लोगों को इनके लाभ प्राप्त हो सकें. उन्होंने मुख्य विभागों को उनके द्वारा चलाई जा रही कल्याकारी योजनाओं से सम्बन्धित राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने और आयोजन के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी इन आयोजनों में आमंत्रित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में इस तरह के 16 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा.