हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: CM जयराम ठाकुर समेत इन मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि - लाला लाजपत राय

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है. इसी कड़ी में शिमला में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि देश के ऐसे कई महापुरुष थे जिन्होंने अपना जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया है. उन्हीं में से एक महान पुरुष लाला लाजपत राय है जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया.

CM Jairam paid tribute in Shimla on the death anniversary of freedom fighter Lala Lajpat Rai
फोटो.

By

Published : Nov 17, 2021, 12:46 PM IST

शिमला: Lala Lajpat Rai Death Anniversary: देश के महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है. शिमला में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. स्कैंडल प्वाइंट पर स्तिथ लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur), शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की है. उनके देश की स्वतंत्रता के लिए दिए गए योगदान को याद किया.

इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि देश के ऐसे कई महापुरुष थे जिन्होंने अपना जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया है. उन्हीं में से एक महान पुरुष लाला लाजपत राय है जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि उस समय अंग्रेजों के सामने बोलने की किसी की हिम्मत नहीं होती थी, लेकिन लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) ने उस दौर में सब लोगों को एकत्रित कर आंदोलन को आगे बढ़ाया. देश की आजादी के लिए उनका बड़ा योगदान (Contribution) है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

बता दें कि लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) ने अपनी पढ़ाई के दौरान लाहौर में भारत को पूर्ण राज्य दिलाने का फैसला कर लिया था और इस सोच के साथ उन्होंने 1928 में साइमन कमीशन (Simon Commission) के विरोध में प्रदर्शन किया. जिसमें वह अंग्रेजों द्वारा किए गए लाठीचार्ज में बुरी तरह से घायल हो गए थे. 17 नवंबर1928 को इनकी मृत्यु हो गई थी. लाजपत राय ने उसी दौरान कह दिया था कि उनके सिर पर पड़ने वाली एक-एक लाठी अंग्रेजी हुकूमत को खत्म करने के लिए कील का काम करेगी.

ये भी पढ़ें-पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में बोले पीएम मोदी - एकता की अखंड धारा, विविधता को संजोती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details