हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यूपी चुनाव: हिमाचल के सीएम ने लोगों से की वोट डालने की अपील, बोले: पहले मतदान, फिर जलपान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के चुनाव की शुरुआत आज यानि गुरुवार से पश्चिमी यूपी से हो (UP Assembly Election) चुकी है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर यूपी की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील (jairam on up assembly election) की है.

jairam on up assembly election
यूपी विधानसभा चुनाव पर जयराम

By

Published : Feb 10, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Feb 10, 2022, 10:40 AM IST

शिमला:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही (UP Assembly Election) है. वोटिंग से पहले हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर यूपी की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील (jairam on up assembly election) की है.

सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ''पहले मतदान फिर जलपान. आज उत्तरप्रदेश में पहले चरण का मतदान हो रहा है, मेरी वहां के मतदाताओं से अपील है कि मतदान के लिए घर से परिवार सहित निकलें व वोट जरूर दें. यह चुनाव उत्तर प्रदेश के विकास रथ को आगे बढ़ाने और नए भारत के निर्माण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.''

बता दें, यूपी में पहले चरण के चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं और 2.27 करोड़ मतदाता हैं. इस चरण में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा.

ये भी पढ़ें:पंजाब दौरे पर सीएम जयराम, पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

Last Updated : Feb 10, 2022, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details