शिमला:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही (UP Assembly Election) है. वोटिंग से पहले हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर यूपी की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील (jairam on up assembly election) की है.
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ''पहले मतदान फिर जलपान. आज उत्तरप्रदेश में पहले चरण का मतदान हो रहा है, मेरी वहां के मतदाताओं से अपील है कि मतदान के लिए घर से परिवार सहित निकलें व वोट जरूर दें. यह चुनाव उत्तर प्रदेश के विकास रथ को आगे बढ़ाने और नए भारत के निर्माण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.''