हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

UP-पंजाब में वोटिंग, हिमाचल के सीएम ने आम जनता से की वोट करने की अपील - पंजाब विधानसभा चुनाव पर जयराम

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर यूपी और पंजाब की की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील (jairam on up assembly election) की है. बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें 627 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, पंजाब में 117 विधानसभा सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का (UP AND PUNJAB ASSEMBLY ELECTION) फैसला होगा.

UP AND PUNJAB ASSEMBLY ELECTION
UP पंजाब में वोटिंग

By

Published : Feb 20, 2022, 10:41 AM IST

शिमला:पंजाब की 117 और यूपी विधानसभा की 59 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. यूपी में दो चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं. उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. दोनों राज्यों की कुल 176 विधानसभा सीटों पर वोटिंग (UP AND PUNJAB ASSEMBLY ELECTION) जारी है.

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर यूपी और पंजाब की की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील (jairam on up assembly election) की है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ''आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए और पंजाब विधानसभा की सभी सीटों के लिए मतदान हो रहा है. पंजाब और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अवश्य बढ़-चढ़कर भाग लें. मतदान अवश्य करें, यह आपका अधिकार है.''

बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें 627 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, पंजाब में 117 विधानसभा सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला (jairam on punjab assembly election) होगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details