शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में (Una Cracker Factory Cases) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए अधिकारियों को कहा गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों की संपत्ति नीलाम की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध तरीके से कंपनी चला रहे दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जिसका कई वर्षों तक उदाहरण दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस ने धारा 286,337,304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
विधानसभा में ऊना की पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले पर सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी भी आधार पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को 7 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है ताकि इसी सदन के (himachal budget session) अंदर रिपोर्ट रखी जा सके. जांच टीम में पुलिस महानिदेशक सुमेदा द्विवेदी, पुलिस उप महानिरीक्षक, उत्तरी खंड धर्मशाला के नेतृत्व में यह टीम गठित की गई है. इस टीम में विमुक्त रंजन, समादेशक, प्रथम भारतीय आरक्षित वाहिनी बनगढ़ अर्जित सेन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक ऊना को सदस्य बनाया गया है.
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनास्थल से फोटोग्राफ्स लिए गए हैं. इसके अलावा महत्वपूर्ण भौतिक, दस्तावेजी व अन्य साक्ष्यों को भी कब्जे में ले लिया है. विस्फोट के कारणों और विस्फोटक के प्रकार की पुष्टि के लिए बम डिस्पोजल दल धर्मशाला व आरएफएसएल धर्मशाला की टीम ने मौके का निरीक्षण किया है. पुलिस टीम ने एक लैपटॉप और कार को भी घटनास्थल से जब्त किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीडीआर लोकेशन के आधार पर आरोपी को ढूंढा जा रहा है. मामले में घटनास्थल पर मौजूद लोगों और गवाहों से भी पूछताछ की जा रही है.
ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामला पुलिस ने कंपनी के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इस मामले की जांच के लिए प्रदेश पुलिस द्वारा डीआईजी कांगड़ा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. इसके अलावा सरकार की तरफ से मंडलायुक्त कांगड़ा ने भी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है. अवैध कंपनी को सील कर दिया गया है. मामले की अधिक जांच के लिए चंडीगढ़ से डिप्टी कंट्रोलर एग्जीक्यूटिव द्वारा निरीक्षण किया गया है.
उन्होंने कहा कि अधिकारी इस मामले पर रिपोर्ट देंगे. इस बात का शक भी जताया जा रहा है कि कहीं विस्फोटक पदार्थों का भंडारण तो नहीं हो रहा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर घटनास्थल पर गए थे और स्थिति का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री ने घटना पर खेद जताया उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जाएगा. लेकिन छह लोगों की दुखद मृत्यु इस घटना में गई है.
मोटे तौर पर कहा जा रहा है कि पटाखा बनाने के लिए यह ढारा किसी के नाम पर लिया गया था उसके बाद विस्फोट के बाद (Una Cracker Factory Cases) जो वहां काम कर रहे थे वह इसके चपेट में आया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हुई है लेकिन इस प्रकार की घटना आगे न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. सभी विभागों के अधिकारियों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें :सेवा और विकास के पथ पर जयराम सरकार, वैक्सीनेशन अभियान में भी पहले पायदान पर रहा हिमाचल: राजीव बिंदल