शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में ऊना ब्लास्ट (una blast) मामला गूंजा. सदन में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 14 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से 10 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज जारी है.
सीएम जयराम (cm jairam on una blast) ने कहा कि परिजनों को फौरी राहत के तौर पर राशि प्रदान कर दी गई है. गंभीर रूप से घायलों को 15000 रुपए की राहत राशि दी गई है. मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए प्रदेश सरकार की तरफ से और 2 लाख रुपए केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए (Una cracker factory blast) हैं. इसके अलावा धारा 304, 306 के तहत और अन्य धाराओं के तहत भी जिला ऊना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कंपनी के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी.
वहीं, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ये दर्दनाक घटना (Mukesh Agnihotri on una blast) है. इसकी गूंज पीएमओ तक सुनाई दी. इस कारखाने को कैसे लाइसेंस मिला. 2019 में सिंगल विंडो की मंजूरी कैसे हुई, उद्योग विभाग क्या कर रहा है. मंत्री को जानकारी क्यों नहीं थी, मिलीभगत के बिना ये संभव नहीं है.