शिमला: विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की परिधि (social security pension in Himachal) का संख्या एवं परिव्यय की दृष्टि से प्रभावी विस्तार किया गया है. इस योजना के लाभार्थियों को इसका समयबद्ध लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए. यह प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता (CM Jairam on social security pension) है. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए बजट में किए गए प्रावधानों को चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित करने के निर्देश भी दिए.
बजट घोषणाओं को जमीन पर उतारने के लिए की गई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं के समयबद्ध कार्यन्वयन के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करने को कहा. सीएम ने कहा कि लोगों को सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को तत्परता से कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में किसी भी तरह की कोताही न की जाए तथा किसी भी विकासात्मक कार्य में शिथिलता नहीं आनी चाहिए.