शिमला:विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. दरअसल नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों को बोलने नहीं दिया जा रहा है. जब विपक्ष के सदस्यों ने बोलने की कोशिश की, तो विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को बोलने के लिए कहा, लेकिन हाउस एक्सटेंड नहीं किया.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को बोलने के लिए मंगलवार को सदन एक्सटेंड कर दिया गया था, जोकि ठीक नहीं है. ऐसे में सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि व्यवस्था के अनुसार सभी को बोलने का उचित अवसर दिया गया है. नेता प्रतिपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ बैठकर जो चीजें तय की गई थी, उन्हीं के अनुसार सदन की व्यवस्था चली है.
उन्होंने कहा कि नियम सत्तासर के तहत 2 दिनों तक चर्चा जारी रही है. ऐसे में विपक्ष का ये आरोप लगाना ठीक नहीं है कि उनके सदस्यों को बोलने के लिए उचित समय नहीं दिया गया है. विपिन सिंह परमार ने कहा कि विपिन सिंह परमार ने कहा कि सर्व सहमति के साथ ये निर्णय किया गया था कि आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोलेंगे. ऐसे में विपक्ष द्वारा शोरगुल ठीक नहीं है. विपक्ष के सदस्यों को चेयर द्वारा दी गई व्यवस्था का अनुसरण करना चाहिए.