शिमला:ओल्ड पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर विधानसभा घेराव के लिए पहुंचे कर्मचारियों के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों की हर मांग को गंभीरता से सुना जाएगा और हल करने की कोशिश भी करेंगे. सीएम ने कहा कि एनपीएस कांग्रेस के मुख्यमंत्री के समय लागू हुई है. अगर कांग्रेस चाहती तो अपने पिछले कार्यकाल में भी ओपीएस लागू कर सकती थी. अब कांग्रेस केवल राजनीतिक मुद्दा बनाकर कर्मचारियों को गुमराह कर रही है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 2003 में कांग्रेस (CM Jairam on New pension scheme) की सरकार के दौरान ही एनपीएस लागू किया गया. उसके बाद 2012 में फिर इनकी सरकार बनी तब ओपीएस को क्यों लागू नहीं किया गया. अब 20 साल बाद कांग्रेस इसमें चुनावी फायदा देखकर मुद्दा बना रही है. ओपीएस के लिए बीजेपी सरकार का कोई दोष नहीं है. सीएम ने कहा कि कर्मचारी सब जानते हैं, वह जानते हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. कांग्रेस की सरकारें इसे लागू करने की बात कर रही हैं, लेकिन वह कागजी कार्रवाई से आगे नहीं बढ़ पाए हैं.