हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्‍वामी व‍िवेकानंद की जयंती, सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ( jairam on national youth day) ने स्वामी विवेकानंद की जयंती (swami vivekananda birth anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को तत्कालीन कलकत्ता यानी आज के कोलकाता में हुआ था. उनका पहला नाम नरेंद्र दत्त था. उनके पिता विश्वनाथ दत्त कलकत्ता हाई कोर्ट के प्रसिद्ध वकील थे.

cm jairam on national youth day 2022
स्‍वामी व‍िवेकानंद की जयंती पर सीएम जयराम

By

Published : Jan 12, 2022, 10:47 AM IST

शिमला:आज स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती (swami vivekananda birth anniversary) है. राष्ट्रीय युवा दिवस (national youth day 2022) के रुप में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को मनाने के लिये वर्ष 1984 में भारतीय सरकार द्वारा घोषणा की गयी थी. हर साल भारत में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (national youth day 2022) मनाया जाता है.

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ( jairam on national youth day) ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ''जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी. युग प्रवर्तक, महान विचारक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. देश के समस्त युवाओं को ''राष्ट्रीय युवा दिवस'' की हार्दिक शुभकामनाएं.''

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को तत्कालीन कलकत्ता यानी आज के कोलकाता में हुआ था. उनका पहला नाम नरेंद्र दत्त था. उनके पिता विश्वनाथ दत्त कलकत्ता हाई कोर्ट के प्रसिद्ध वकील थे. पिता की इच्छा थी कि बेटा अंग्रेजी पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बने. नरेंद्र दत्त पढ़ने में मेधावी थे, 25 साल की उम्र तक उन्होंने दुनिया भर की तमाम विचारधारा, दर्शन और धार्मिक पुस्तकें पढ़ डालीं. संगीत, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, वेद पुराण से लेकर कुरान-बाइबिल तक कुछ भी नहीं छोड़ा.

ये भी पढ़ें: national youth day 2022 : जानिए स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details