शिमला:चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाना शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. मुकेश अग्निहोत्री के राजनीतिक बयानों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनाव नजदीक आते ही मानसिक दबाव में आ गए हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष (CM Jairam on Mukesh Agnihotri) कमरे में कैमरे के सामने खड़े होकर बोलते रहते हैं. यह उनका स्वभाव है. सीएम ने कहा कि राजनीतिक माहौल को सहजता से लेना चाहिए. सीएम ने कहा कि अभी भाजपा की सरकार है और चुनावों के बाद फिर से भाजपा ही सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश के नक्शे से गायब हो चुकी है. पंजाब हम सब के सामने उदाहरण है.
दरअसल नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने CM जयराम ठाकुर पर निशाना साधाते हुए कहा था कि चुनावी साल में जयराम की गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है. सरकार का 5 साल का कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन वो अपनी गाड़ी का स्टेरिंग सही तरीके से पकड़ नहीं पाए. अब सत्ता जाती देख उनमें बौखलाहट, हताशा और निराशा दिखाई दे रही है.