हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'ये रिश्ता क्या कहलाता है', नेता विपक्ष किन लोगों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं: CM जयराम ठाकुर - कांग्रेस पर जयराम सरकार

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तान झंडे मिलने (khalistan flag on himachal assembly gate) पर कांग्रेस लगातार प्रदेश की जयराम सरकार को घेरे हुए है. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार (CM JAIRAM ON CONGRESS) करते हुए एक तस्वीर मीडिया कर्मियों को दिखाई जिसमें नेता प्रतिपक्ष खालिस्तान समर्थन की टी शर्ट पहने एक व्यक्ति के साथ नजर आए. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का विधानसभा परिसर में खालिस्तान झंडे के प्रकरण पर कांग्रेस के ही नेता को घेरते हुए विचित्र परिस्थिति करार दिया है.

CM JAIRAM ON CONGRESS
कांग्रेस पर सीएम जयराम

By

Published : May 9, 2022, 4:45 PM IST

Updated : May 9, 2022, 5:14 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला विधानसभा परिसर (himachal assembly tapovan dharamshala) के गेट के बाहर खालिस्तान झंडे (khalistan flag on himachal assembly gate ) मिलने के बाद से लगातार कांग्रेस जयराम सरकार को घेरे हुए है. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नेता विपक्ष खालिस्तान समर्थन की टीशर्ट पहने व्यक्ति के साथ फोटो खिंचवाते हैं. यह हमारे सामने विचित्र परिस्थिति (CM JAIRAM ON CONGRESS) है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा परिसर में खालिस्तान झंडे फहराना जांच का विषय हैं, लेकिन इस फोटो को क्या समझा जाए. उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि राजनीतिक लोगों के साथ कई तरह के लोग फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन यह फोटो क्या इंडिकेट कर रहा है, जिसमें नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री बीच में खड़े हैं और खालिस्तान समर्थन की टीशर्ट पहने व्यक्ति साथ में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला के तपोवन के एक विधानसभा के गेट पर हुई घटना को लेकर एसआईटी गठित कर दी गई है और एसआईटी की जांच पर बोलना फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं रहेगा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि जब जांच रिपोर्ट सामने आएगी उसके बाद ही कुछ कहना ठीक होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पार्टी जिसका प्रदेश में जनाधार है भी या नहीं उसका राष्ट्रीय नेता इस पूरी घटना पर किस प्रकार की बयानबाजी करता है यह सबने देखा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही रिपोर्ट सबके सामने आएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि खालिस्तान समर्थन के झंडे और अन्य सामग्री बॉर्डर एरिया से होते हुए अन्य राज्यों से आ रही है. ऐसे में राज्य की सीमा पर शक्ति बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: खालिस्तान झंडे मिलने का मामला: प्रतिभा सिंह ने सरकार पर उठाया सवाल, विक्रमादित्य ने की NIA से जांच कराने की मांग

Last Updated : May 9, 2022, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details