हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की जयंती, सीएम जयराम सहित कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि

सीएम जयराम ठाकुर (jairam on lala lajpat rai) ने लाला लाजपत राय की जयंती (lala lajpat rai birth anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को हुआ था, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

lala lajpat rai birth anniversary
लाला लाजपत राय की जयंती पर श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 28, 2022, 11:43 AM IST

शिमला:आज महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की (lala lajpat rai birth anniversary) जयंती है. लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के फिरोजपुर जिले में हुआ था. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (jairam on lala lajpat rai) समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (himachal cm on lala lajpat rai birth anniversary) ने ट्वीट किया, ''महान स्वतंत्रता सेनानी 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन.''

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने अपने संदेश में कहा, ''मां भारती के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की जयंती ( lala lajpat rai birth anniversary) पर उन्हें मेरा कोटि कोटि नमन. मातृभूमि की सेवा में लाला जी द्वारा दिए गए योगदान के लिए यह देश सदैव कृतज्ञ रहेगा.''

वहीं, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (pcc chief on lala lajpat rai) ने ट्वीट कर लिखा, ''मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी अंग्रेजी हुकूमत की सत्ता में ताबूत की आखिरी कील साबित होगी'' लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन.

बता दें, लाला लाजपत राय ने एक राजनेता, लेखक और वकील के तौर पर देश को अपना अमूल्य योगदान दिया. आर्य समाज से प्रभावित लाला लाजपत राय ने पूरे देश में इसका प्रचार प्रसार किया. पंजाब में उनके कामों की वजह से उन्हें पंजाब केसरी की उपाधि मिली. वह लाल, बाल, पाल में से एक थे, यानी लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल. ये लोग समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता दिलाने में महत्वूर्ण भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें: कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक की खूबसूरती के मुरीद हुए पीएम मोदी, फोटो शेयर कर लिखा- क्या ये तस्वीरें सुंदर नहीं लगीं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details