हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्योतिरादित्य के BJP में आने पर जयराम खुश, कहा- सिंधिया परिवार का भाजपा से गहरा नाता

मध्य प्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को ट्विटर पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया.

By

Published : Mar 11, 2020, 8:24 PM IST

CM Jairam on Jyotiraditya Scindia joining BJP
ज्योतिरादित्य के BJP में आने पर जयराम खुश

शिमला: मध्य प्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को ट्विटर पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया.

18 साल कांग्रेस में रहने और केंद्रीय मंत्री के रूप में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद से मध्यप्रदेश में सियासी घमासान मच गया है.

वीडियो.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमारे लिए प्रसन्नता की बात है कि एक बड़ा प्रदेश फिर जनता पार्टी के साथ जुड़ रहा है.''

''सिंधिया परिवार का बहुत बड़ा हिस्सा बीजेपी में है और वर्षों से काम कर रहा है चाहे राजस्थान की पूर्व में मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे, वसुंधरा राजे की बहन यशोधरा राजे सिंधिया विधायक और मंत्री के रूप में और इसके साथ-साथ में उस परिवार में बहुत बड़ा एक योगदान विजयाराजे सिंधिया का भारतीय जनता पार्टी के संगठन में परिवार में रहा है.''

सीएम ने कहा, ''ऐसी परिस्थिति में आज एक और उसमें इजाफा हुआ है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारी पार्टी में शामिल हुए. मैं उनका स्वागत करता हूं. मैं समझता हूं कि उनके आने से बहुत बड़ा दुर्ग कांग्रेस का टूटा है, कांग्रेस का बहुत नुकसान हुआ है. भारतीय जनता पार्टी में उनके आने से निश्चित रूप से मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक बहुत बड़ा संदेश जाएगा.''

वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही उन्हें पार्टी की ओर से गिफ्ट मिल गया है. पार्टी ने उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा का टिकट दिया है. पार्टी ज्वाइन करने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया गया.

ये भी पढ़ेंःHRTC बस हादसे की होगी जांच, खस्ताहाल सड़कों के सवाल पर परिवहन मंत्री ने दिया बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details