शिमला/मंडी:देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर केंद्र सरकार द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई (Har Ghar Tiranga Campaign) है. इस अभियान के तहत प्रत्येक भारतीय को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सभी प्रदेशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया (CM Jairam on Har Ghar Tiranga Campaign) है.
तिरंगे के साथ सेल्फी करें अपलोड:मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को ऑनलाइन पिन करके या ‘हर घर तिरंगा’ की आधिकारिक वेबसाइट पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करके भी इस देशव्यापी अभियान में भाग लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तिरंगा समस्त देशवासियों के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. मुख्यमंत्री ने कहा राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा रिश्ता हमेशा व्यक्तिगत से ज्यादा औपचारिक और संस्थागत रहा (Har Ghar Tiranga Campaign in Himachal) है. उन्होंने ने कहा कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से फहराने से न केवल तिरंगे के प्रति व्यक्तिगत जुड़ाव की भावना पैदा होगी, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगी.
कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से ऐसे जुड़े: मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का उद्देश्य देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने और आम लोगों में राष्ट्रवाद की भावना प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि लोग आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन माध्यम से भी इस कार्यक्रम में जुड़ सकते हैं. वे चार सरल चरणों में वेबसाइट पर झंडा लगाकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पिन ए फ्लैग पर क्लिक करने के उपरांत सोशल लॉगइन में विवरण भरना होगा. अपने स्थान की जानकारी की अनुमति देने के पश्चात चौथे चरण में प्रतिभागी अपने स्थान पर एक झंडा लगा सकेगा. इस वेबसाइट पर ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने के उपरांत उन्हें डिजिटल तिरंगा आर्ट में भी शामिल होने का अवसर मिल सकेगा.