हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिल्ली के चुनावी रण में सीएम जयराम, हिमाचल के वोटर्स तक पहुंचाएंगे बीजेपी का पैगाम - हिमाचल सीएम जयराम

सीएम जयराम दिल्ली में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम ने कहा कि हिमाचल बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता दिल्ली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करेंगे और केंद्र सरकारी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.

cm jairam thakur delhi tour
जयराम ठाकुर, सीएम

By

Published : Jan 27, 2020, 1:55 PM IST

शिमला: प्रदेश भाजपा हिमाचल के नेता जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब हर कदम पर उनका सहयोग करने को तैयार है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जयराम सरकार के मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, बोर्ड एवं निगमों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित पार्टी के कई नेता दिल्ली में डटे हुए हैं. प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाएंगे.

सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर भी दिल्ली रवाना हुए. सीएम जयराम दिल्ली में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला शीतकालीन प्रवास को कुछ दिनों के लिए टाल दिया है. सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता दिल्ली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करेंगे और केंद्र सरकारी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.

बता दें कि पहले चरण में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज संजीव कटवाल, अमित चौहान, विनोद ठाकुर, हुकम सिंह बैंस, राकेश शर्मा, संजीव चौहान, प्रवीण शर्मा, राकेश शर्मा बबली, दर्शन सैनी और रमन ठाकुर को मटियाला, विकासपुरी, नजफगढ़ सदर, उत्तम नगर, दिल्ली कैंट एवं पालम विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है. प्रदेश बीजेपी के नेता आगामी आठ फरवरी तक दिल्ली में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में काम करेंगे.

वीडियो

ये भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व के 50 साल पूरे, साल भर पूरे प्रदेश में होंगे कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details