शिमला: प्रदेश भाजपा हिमाचल के नेता जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब हर कदम पर उनका सहयोग करने को तैयार है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जयराम सरकार के मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, बोर्ड एवं निगमों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित पार्टी के कई नेता दिल्ली में डटे हुए हैं. प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाएंगे.
सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर भी दिल्ली रवाना हुए. सीएम जयराम दिल्ली में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला शीतकालीन प्रवास को कुछ दिनों के लिए टाल दिया है. सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता दिल्ली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करेंगे और केंद्र सरकारी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.