शिमला: संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज 131वीं (bhimrao ambedkar 131st birth anniversary) जयंती है. डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है. वर्ष 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया.
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि (cm jairam on bhimrao ambedkar) अर्पित की है. सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर उन्हें शत शत नमन.''