शिमला: रिज मैदान पर आयोजित नगर निगम के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब में प्रतिबंधित कुछ झंडों को लेकर हिमाचल आए युवाओं को लेकर (CM Jairam on banned flag controversy) विवाद हुआ था. पंजाब के श्रद्धालुओं से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, निशान साहब के झंडे का पूरा सम्मान है, लेकिन वाहनों में भिंडरा वाले झंडे व पोस्टर विवादित थे, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.
हिमाचल की गाड़ियों को पंजाब में रोका (Himachal vehicles stopped in Punjab) गया, इसकी भी जानकारी मांगी गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले को पंजाब सरकार के समक्ष उठाया गया है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार भी पूरी तरह से गंभीर है और पंजाब सरकार को भी गंभीरता से कार्य करना चाहिए. इस मामले पर कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पर पंजाब के मुख्य सचिव से बातचीत हुई है. आगे से ऐसा न हो उसको लेकर आश्वस्त किया है.