हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर कांग्रेस का निशाना, प्रतिबंधित झंडा विवाद पर बोले सीएम जयराम, पढ़ें बड़ी खबरें...

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पार्टी ने तंज कसते हुए कहा, ईंधन के दाम पर लगा 'लॉकडाउन' हटा, अब सरकार कीमतों का लगातार 'विकास' करेगी. पंजाब से प्रतिबंधित झंडों के साथ मंडी में वाहनों (CM Jairam on banned flag controversy ) को रोके जाने और झंडे उतारने पर विवाद बढ़ गया है. पंजाब में भी हिमाचल नंबर की गाड़ियों को रोका गया. इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब सरकार से बात कर इस मामले को सुलझाने की बात कही है. पढ़ें बड़ी खबरें...

HP HINDI NEWS
हिमाचल हिंदी समाचार

By

Published : Mar 22, 2022, 3:06 PM IST

ईंधन के दाम पर लगा 'लॉकडाउन' हटा, अब होगा कीमतों का 'विकास' : राहुल गांधी

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पार्टी ने तंज कसते हुए कहा, ईंधन के दाम पर लगा 'लॉकडाउन' हटा, अब सरकार कीमतों का लगातार 'विकास' करेगी.यहां पढ़ें पूरी खबर...

WWC 2022, Ind vs Ban: 110 रन से जीता भारत, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

आईसीसी महिला विश्व में मंगलवार को टीम इंडिया ने बड़े अंतर से बांग्लादेश को मात दी. भारत ने बांग्लादेश को 229 रनों का स्कोर दिया था. जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत अपना आखिरी लीग मैच 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा.यहां पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिबंधित झंडा विवाद पर बोले सीएम जयराम- पंजाब सरकार से की गई है बात, मामले को तूल देने की जरूरत नहीं

पंजाब से प्रतिबंधित झंडों के साथ मंडी में वाहनों (CM Jairam on banned flag controversy ) को रोके जाने और झंडे उतारने पर विवाद बढ़ गया है. पंजाब में भी हिमाचल नंबर की गाड़ियों को रोका गया. इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब सरकार से बात कर इस मामले को सुलझाने की बात कही है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में चलेगा AAP सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का 'जादू', सुनिए क्या कह रहे हैं हिमाचल चुनाव प्रभारी

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में इसी साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी अभी से अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गई है. इसी कड़ी में उसने 6 अप्रैल को मंडी जिले में एक बड़ा रोड शो करने की तैयारी की है. मंडी जिला भाजपा के अलावा कांग्रेस के लिए भी अहम है, क्योंकि दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह यहीं से सांसद हैं. हिमाचल में चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन का दावा है कि पंजाब में मिली प्रचंड जीत और सरकार बनने का फायदा हिमाचल में भी होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

भू-जल वैज्ञानिकों का खुलासा: घरों में क्रॉस वेंटिलेशन न होने के कारण दीवार और फर्श से हो रहा पानी का रिसाव

इन दिनों जिला ऊना में कई स्थानों पर मकानों की दीवारों और फर्शों से पानी का रिसाव रुकने का नाम नहीं ले रहा. जिसे लेकर लोगों के मन में कई धारणाएं बन रही हैं. उधर, भू-जल वैज्ञानिकों ने इन (WATER COMING OUT FROM HOUSES) घटनाओं के पीछे की सही वजह भी बताई है, जबकि आने वाले समय में लोगों को इसके प्रति आगाह भी किया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

धुंधी में पहाड़ी से हुआ हिमस्खलन, पर्यटक वाहन क्षतिग्रस्त

हिमस्खलन के चलते मनाली-केलांग सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद (manali keylong road closed ) हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोलंग नाला से पर्यटक अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का रुख कर रहे थे. तभी अचानक धुंधी में पुल के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन हुआ और एक पर्यटक वाहन इसकी चपेट में आ गया. पर्यटक वाहन में 5 सैलानी सवार थे, जो अब बिल्कुल सुरक्षित हैं.यहां पढ़ें पूरी खबर...

ऊना में विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, मानवता की सेवा का दिया संदेश

ऊना के एडीआर भवन में मंगलवार सुबह जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. विधिक सेवाएं प्राधिकरण के जिला अध्यक्ष एवं जिला और सत्र न्यायाधीश भूपेश कुमार ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने स्वयं भी रक्तदान करते हुए शिविर में (blood donation camp in Una) पहुंचे तमाम लोगों को पीड़ित मानवता की सेवा का संदेश दिया.यहां पढ़ें पूरी खबर...

शहर में कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम शिमला को मिली 15 गाड़ियां, सीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम शिमला के बेड़े में 15 गाड़ियां शामिल हुई हैं. ये गाड़ियां शहर के वार्डों से कूड़ा उठाने का काम करेंगी. सीएम जयराम ठाकुर ने रिज मैदान ने इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. 5 करोड़ से अधिक लागत से इन गाड़ियों को खरीदा गया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

World Water Day 2022: जल की हर बूंद जीवनदान से कम नहीं, पानी के बिना जीवन असंभव: सीएम जयराम

22 मार्च को पूरी दुनिया में विश्व जल दिवस (World Water Day 2022) मनाया जा रहा है. इसे पानी के महत्व को समझने और पानी के संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाने का दिन भी कहा जा सकता है, क्योंकि हर साल इसी दिन पानी से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की जाती है और भविष्य के लिए पानी को संरक्षित करने का संकल्प भी लिया जाता है. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam on importance of water) ने भी ट्वीट कर जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया है. यहां पढे़ं पूरी खबर...

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला: वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है. दूसरी सांस्कृतिक संध्या वॉयस ऑफ पंजाब रह चुके गौरव कौंडल के नाम रही. स्कृतिक संध्या में आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा (vice chairman of disaster management board randhir sharma) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें :Positive Bharat Podcast: अभी भी नहीं संभले तो...पानी को लेकर होगा तीसरा विश्व युद्ध! जल संरक्षण की खुद से करें शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details