हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: CM ने तैयारियों को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की है. राज्यपाल ने प्रदेश सरकार के उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सहित यह वायरस तेजी से दुनिया में फैल रहा है, लेकिन अभी तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

CM Jairam meets Governor Bandaru Dattatreya
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

By

Published : Mar 20, 2020, 7:48 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट कर उनको प्रदेश सरकार के राज्य में कोराना वायरस की रोकथाम के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों के बारे में अवगत करवाया. इसके अलावा सीएम ने प्रदेश सरकार के विभिन्न कदमों के बारे में अवगत करवाया.

राज्यपाल ने प्रदेश सरकार के उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सहित यह वायरस तेजी से दुनिया में फैल रहा है, लेकिन अभी तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य सरकार के किए जा रहे प्रयासों के अतिरिक्त स्वयं सेवकों और कुशल पेरा मेडिकल स्टाफ का डाटा तैयार किया जाना चाहिए.

राज्यपाल ने यह भी सुझाव दिया कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों पर नजर रखी जाए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कहीं भी आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी न हो. राज्यपाल ने कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान में स्वयं सहायता समूहों को शामिल करने को कहा है. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मार्च के जनता कर्फ्यू की घोषणा के बारे में लोगों को जागरूक करने का भी आग्रह किया.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: PM के जनता कर्फ्यू को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने आमजन से मांगा सहयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details