हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में प्रकृति और जनजातीय पर्यटन के नए सर्किट विकसित हों, मुख्यमंत्री जयराम ने दिए आदेश - पर्यटन विभाग हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के बाहर देश के मुख्य शहरों में होर्डिंग इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार कर अधिक से अधिक सैलानियों को प्रदेश में आने के लिए आकर्षित किया जाएगा. उन्होंने धार्मिक, साहसिक, सप्ताहांत, प्रकृति और जनजातीय पर्यटन के रूप में नए पर्यटन सर्किट विकसित करने के भी आदेश दिए.

tourism in himachal
मुख्यमंत्री जयराम की पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Mar 17, 2022, 9:39 PM IST

शिमला:हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के बाहर देश के मुख्य शहरों में होर्डिंग इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार कर अधिक से अधिक सैलानियों को प्रदेश में आने के लिए आकर्षित किया जाएगा. इसके अलावा नए पर्यटन केन्द्र विकसित करने और हवाई सेवाओं के विस्तार के साथ ही साहसिक एवं धार्मिक पर्यटन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए नए पर्यटन सर्किट स्थापित किए जाए.

यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कही. उन्होंने धार्मिक, साहसिक, सप्ताहांत, प्रकृति और जनजातीय पर्यटन के रूप में नए पर्यटन सर्किट विकसित करने के भी आदेश दिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी में शिवधाम परियोजना का पहला चरण पूर्ण होने को है और यह मंडी शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक केन्द्र होगा.

उन्होंने कहा कि मंडी जिले के जंजैहली में ईको टूरिज्म स्थल विकसित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत ट्रैकिंग रूट का स्तरोन्नयन, नए विश्राम गृहों और दृष्य स्थलों का निर्माण, टेंट, वन विश्राम गृह और वन कुटीर का स्तरोन्नयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाखली में नेचर पार्क भी बनकर तैयार हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लारजी में 7 करोड़ रुपये लागत से दो दृष्य स्थलों, कैफेटेरिया और वाटर जैटीज का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पौंग बांध के सौन्दर्यकरण और पर्यटन की दृष्टि से इसे विकसित करने पर 1.37 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत नौ कॉटेज और अन्य सौन्दर्यकरण के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार रोपवे विकास पर विशेष बल दे रही है. उन्होंने कहा कि सोलंग, जाखू और धर्मशाला रोपवे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और यह तीनों पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आदी हिमानी चामुण्डा रोपवे, बिजली महादेव, पलचान-रोहतांग और श्री आनंदपुर सहिब-श्री नैनादवी जी रोपवे के निर्माण पर विचार कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला जिले के चांशल को शीतकालीन खेल गंतव्य के रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक खरशाली झील के जीर्णाेद्धार, लरोट एवं मोरल डंडा में कैम्प साइट विकसित करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के निर्माण के लिए 5.31 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले के कांगणीधार और शिमला में हेलीपोर्ट का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए रामपुर, बद्दी और सासे हेलीपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है.

ये भी पढ़ें-जानिए ज्योतिष शास्त्र में होली की विशेष बातें और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details