शिमला:हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के बाहर देश के मुख्य शहरों में होर्डिंग इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार कर अधिक से अधिक सैलानियों को प्रदेश में आने के लिए आकर्षित किया जाएगा. इसके अलावा नए पर्यटन केन्द्र विकसित करने और हवाई सेवाओं के विस्तार के साथ ही साहसिक एवं धार्मिक पर्यटन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए नए पर्यटन सर्किट स्थापित किए जाए.
यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कही. उन्होंने धार्मिक, साहसिक, सप्ताहांत, प्रकृति और जनजातीय पर्यटन के रूप में नए पर्यटन सर्किट विकसित करने के भी आदेश दिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी में शिवधाम परियोजना का पहला चरण पूर्ण होने को है और यह मंडी शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक केन्द्र होगा.
उन्होंने कहा कि मंडी जिले के जंजैहली में ईको टूरिज्म स्थल विकसित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत ट्रैकिंग रूट का स्तरोन्नयन, नए विश्राम गृहों और दृष्य स्थलों का निर्माण, टेंट, वन विश्राम गृह और वन कुटीर का स्तरोन्नयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाखली में नेचर पार्क भी बनकर तैयार हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लारजी में 7 करोड़ रुपये लागत से दो दृष्य स्थलों, कैफेटेरिया और वाटर जैटीज का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पौंग बांध के सौन्दर्यकरण और पर्यटन की दृष्टि से इसे विकसित करने पर 1.37 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत नौ कॉटेज और अन्य सौन्दर्यकरण के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं.