हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पे कमीशन की विसंगतियों पर जयराम सरकार गंभीर, संडे को शिमला में कर्मचारी संगठनों के साथ मीटिंग करेंगे सीएम

रविवार की बैठक में मुख्य सचिव रामसुभग सिंह सहित वित्त सचिव प्रबोध सक्सेना व पांच कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसमें वेतन आयोग लागू करने में आ रही अड़चनों सहित कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा होगी. शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले में वित्त सचिव से आरंभिक जानकारी ली है, लेकिन अहम मसलों पर चर्चा रविवार को होगी. पंजाब की तर्ज पर वेतन आयोग (jairam meeting on pay commission) लागू करने और विसंगतियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार गंभीर हो गई है.

cm jairam meeting with employee organizations
कर्मचारी संगठनों के साथ मीटिंग

By

Published : Jan 22, 2022, 7:45 PM IST

शिमला: हिमाचल में पंजाब की तर्ज पर वेतन आयोग लागू करने और विसंगतियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार गंभीर हो गई है. शनिवार को शिमला में सीएम जयराम ठाकुर के सरकारी आवास में एक अहम बैठक हुई. बैठक में वित्त सचिव प्रबोध सक्सेना शामिल थे. चूंकि मुख्य सचिव रामसुभग सिंह शिमला में नहीं थे, लिहाजा अब रविवार को फिर से बैठक होगी.

रविवार की बैठक के लिए सरकार ने पांच कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों को न्यौता दिया है. इसमें प्रदेश के कर्मचारियों के प्रतिनिधि संगठन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के दो पदाधिकारियों सहित शिक्षा विभाग से जुड़े चार कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल हैं. रविवार की बैठक में मुख्य सचिव रामसुभग सिंह सहित वित्त सचिव प्रबोध सक्सेना व पांच कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसमें वेतन आयोग लागू करने में आ रही अड़चनों सहित कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा होगी.

हालांकि, शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले में वित्त सचिव से आरंभिक जानकारी ली है, लेकिन अहम मसलों पर चर्चा रविवार को होगी. उल्लेखनीय है कि हिमाचल के कर्मचारी वेतन आयोग को पंजाब की तर्ज पर लागू करने (jairam meeting on pay commission) की मांग कर रहे हैं. इस संदर्भ में कर्मचारी संगठनों ने अपने अपने विभागों से जुड़े मामलों से संबंधित ज्ञापन सरकार को सौंपें हैं. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन आयोग को पंजाब की तर्ज पर लागू किया जाए. मौजूदा प्रावधानों में कई विसंगतियां हैं और कर्मचारी इससे नाराज हैं.

राज्य सरकार पुलिस कर्मचारियों के पे बैंड से जुड़ी आपत्तियों को लेकर भी समाधान के प्रति गंभीर हैं. संकेत ये मिल रहे हैं कि पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को सीएम जयराम ठाकुर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. पेंशनर्स की मांगों पर भी कोई फैसला हो सकता है और सीएम इससे जुड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. पे कमीशन के प्रावधानों में क्या बदलाव संभव हो सकता है इसे लेकर खुद सीएम जयराम ठाकुर भी गंभीर हैं.

वहीं, शनिवार को बैठक में सीएम जयराम ठाकुर ने सोलन में होने वाले राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस की तैयारियों को लेकर भी फीडबैक लिया. बहरहाल, अब प्रदेश के कर्मचारियों की नजरें रविवार की बैठक पर टिक गई है. रविवार की बैठक सीएम के सरकारी आवास ओक ओवर में दोपहर बारह बजे प्रस्तावित है. इसमें सीएस के अलावा वित्त सचिव व अन्य विभागों के सचिव शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: आकांक्षी जिला चंबा ने किया अचंभा, पीएम मोदी भी हुए मुरीद, जानिए क्या हासिल किया चंबा ने

ABOUT THE AUTHOR

...view details