बजट 2022: पशुपालन सेक्टर को 469 करोड़, बजट में 44 वेटरनरी मोबाइल एंबुलेंस की घोषणा
सीएम जयराम ने कहा कि गोवंश संरक्षण के लिए नया कानून बनाने का विचार करने के साथ-साथ मौजूदा कानून को सख्त किया जाएगा. प्रदेश में 5 बड़ी काऊ सैंक्चुअरी-गो सदन और हिमाचली पहाड़ी गाय के संरक्षण (Himachali hill cow conservation) के लिए एक उत्कृष्ट फार्म स्थापित करने की भी घोषणा की.यहां पढ़ें पूरी खबर..
Himachal Budget 2022: शिक्षा के लिए 8412 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान, शास्त्री और एलटी को TGT पदनाम
हिमाचल बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 8412 करोड़ के बजट (education sector in Himachal budget) का प्रावधान किया है. किया गया है. हिमाचल में टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नत हो चुके अध्यापकों को मुख्य अध्यापक बनने के लिए एक विकल्प दिया जाएगा. सीएम जयराम ने कौशल आपके द्वार योजना को शुरू करने की भी घोषणा की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
60 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को मिलेगी पेंशन, आय सीमा में होगी पूरी छूट
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की दरें बढ़ाने की (Increase in pension in Himachal) घोषणा की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वृद्धा पेंशन के लिए आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष करने की घोषणा की है. इसके अलावा 60 साल से अधिक की उम्र के सभी लोगों को आय सीमा में छूट के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने की भी घोषणा की गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
बजट 2022: पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि हुए मालामाल, सीएम ने बढ़ाया मानदेय
सीएम जयराम ठाकुर ने चुनावी वर्ष में पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी कर बड़ा तोहफा दिया (jairam election year budget) है. जिला परिषद अध्यक्ष के मानदेय में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 15,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान इसमें कुल 7,000 रुपये का इजाफा किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
बजट 2022: कृषि-बागवानी सेक्टर को 1123 करोड़, प्रदेश में 15 करोड़ की लागत से खुलेंगी 4 नई अनाज मंडियां
सीएम जयराम ठाकुर ने कृषि क्षेत्र में 583 करोड़ और बागवानी क्षेत्र के लिए 540 करोड़ का प्रावधान (himachal budget 2022) किया है. सीएम ने कृषि और बागवानी क्षेत्र से जुड़ी कई घोषणाएं की हैं. उन्होंने सत्यानंद स्टोक्स की कर्म भूमि में उनके नाम से ट्रेल बनाने की घोषणा की है. साथ ही हिमाचल में नई अनाज और फूल मंडियों के निर्माण (flower mandi in himachal) की घोषणा की है. यहां पढ़ें पूरी खबर..