शिमला :वर्तमान समय में जहां बड़े-बड़े को ऑपरेटिव संस्थान अपने अस्थित्व के लिए जूझ रहे हैं. वहीं, हिमाचल सहकारी बैंक ने प्रदेश में 19 हजार करोड़ रुपए का कारोबार करके नया कीर्तिमान स्थापित किया. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की रोहड़ू शाखा के नए परिसर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करते हुए कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक ने कृषि गतिविधियों में शामिल प्रदेशवासियों को 1448 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान किया है. कोरोना महामारी के समय में बैंक ने अपनी इमरजेंसी क्रेडिट लाइन स्कीम के माध्यम से उपभोक्ताओं को बैंक सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसके अलावा बैंक प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में अपनी 218 शाखाओं और 23 विस्तार केन्द्रों के माध्यम से 16 लाख उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण व विश्वसनीय बैंक सेवाएं प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि बैंक की रोहड़ू शाखा 1050 से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को 28.31 करोड़ रुपए के ऋण प्रदान करने में सफल रही है. मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत इस शाखा ने लाभार्थियों को 1.10 करोड़ रुपए प्रदान किए.