शिमला: हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल के चार साल (four years himachal government) पूरे होने वाले हैं. इस अवसर पर सरकार एक बड़ा समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रही है. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औपचारिक निमंत्रण (cm jairam invites pm modi) दे दिया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को शिमला में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि हिमाचल आकर सरकार को आशीष दें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से समारोह का प्रस्तावित स्थल मंडी (Preparation for celebration in Mandi) तय किया है. प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया है कि वे समारोह में शामिल होंगे. राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष आयोजन का प्रस्तावित स्थल मंडी रखा है. साथ ही पीएमओ की जानकारी में लाया है कि प्रधानमंत्री की सुविधा के अनुसार आयोजन स्थल बदला जा सकता है. चूंकि मंडी मुख्यमंत्री का गृह जिला है और प्रधानमंत्री पहले भी मंडी में सभाओं को संबोधित कर चुके हैं, लिहाजा पहली प्राथमिकता के तौर पर चार साल के जश्न के लिए मंडी को चुना गया है.
मंडी में पड्डल मैदान में स्पेस की कमी नहीं है. इसी तरह बिलासपुर, कुल्लू व सोलन में भी समारोह के लिए उपयुक्त स्पेस है. फिलहाल आयोजन स्थल को लेकर अंतिम मुहर पीएमओ के अनुसार ही लगेगी. वहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चार साल का आयोजन मैदानी इलाके में ही होगा. क्योंकि 27 दिसंबर के दौरान मौसम खराब रह सकता है, इसलिए किसी पहाड़ी स्थल पर समारोह नहीं होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में विकास के कई काम किए हैं. कोरोना के बावजूद विकास की गति को धीमा नहीं होने दिया गया है.