हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम सरकार के चार साल: मंडी में जश्न की तैयारी, सीएम ने दिया पीएम मोदी को हिमाचल आने का न्यौता - four years himachal government

बीजेपी सरकार के चार साल पूरे (four years himachal government) होने पर पीएम मोदी को सीएम जयराम ने दिया हिमाचल आने का न्यौता (cm jairam invites pm modi) दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से समारोह का प्रस्तावित स्थल मंडी (Preparation for celebration in Mandi) तय किया है. प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया है कि वे समारोह में शामिल होंगे.

celebration of four years imachal government
फोटो.

By

Published : Dec 2, 2021, 6:31 PM IST

शिमला: हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल के चार साल (four years himachal government) पूरे होने वाले हैं. इस अवसर पर सरकार एक बड़ा समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रही है. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औपचारिक निमंत्रण (cm jairam invites pm modi) दे दिया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को शिमला में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि हिमाचल आकर सरकार को आशीष दें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से समारोह का प्रस्तावित स्थल मंडी (Preparation for celebration in Mandi) तय किया है. प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया है कि वे समारोह में शामिल होंगे. राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष आयोजन का प्रस्तावित स्थल मंडी रखा है. साथ ही पीएमओ की जानकारी में लाया है कि प्रधानमंत्री की सुविधा के अनुसार आयोजन स्थल बदला जा सकता है. चूंकि मंडी मुख्यमंत्री का गृह जिला है और प्रधानमंत्री पहले भी मंडी में सभाओं को संबोधित कर चुके हैं, लिहाजा पहली प्राथमिकता के तौर पर चार साल के जश्न के लिए मंडी को चुना गया है.

मंडी में पड्डल मैदान में स्पेस की कमी नहीं है. इसी तरह बिलासपुर, कुल्लू व सोलन में भी समारोह के लिए उपयुक्त स्पेस है. फिलहाल आयोजन स्थल को लेकर अंतिम मुहर पीएमओ के अनुसार ही लगेगी. वहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चार साल का आयोजन मैदानी इलाके में ही होगा. क्योंकि 27 दिसंबर के दौरान मौसम खराब रह सकता है, इसलिए किसी पहाड़ी स्थल पर समारोह नहीं होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में विकास के कई काम किए हैं. कोरोना के बावजूद विकास की गति को धीमा नहीं होने दिया गया है.

उपचुनाव में सभी सीटों पर हार को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी ने विभिन्न स्तरों पर हार के कारणों का मंथन किया है. इस उपचुनाव के परिणाम से हताश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा हर हाल में मिशन रिपीट को पूरा करेगी. उपचुनाव के समय प्रदेश की जनता का कई मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट नहीं करती. लोगों को यह बात भली भांति पता थी कि इन चुनावों में हार-जीत से प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा इसलिए इन चुनावों में लोगों ने भावनात्मक पहलू को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

मंडी लोकसभा उपचुनाव को हमें सामान्य चुनावों से कंपेयर नहीं करना चाहिए. उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दिया गया था. सामान्य चुनावों में लोग प्रधानमंत्री को वोट करते हैं. इसलिए पिछली बार की तरह बड़े मार्जिन से जीत की कल्पना मात्र भी इन चुनावों में नहीं की जा सकती थी. लोगों ने इस उपचुनाव में भावुक होकर प्रदेश के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि स्वरूप कांग्रेस को जीत दी है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में हुए एमओयू को लेकर दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (ground breaking ceremony in himachal) पहले अलग से आयोजित की जानी थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री की मौजूदगी में यह आयोजन भी 27 दिसंबर को मंडी में ही आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से इस अवसर पर हिमाचल को लेकर केंद्र की उदार आर्थिक सहायता का भी आग्रह किया जाएगा. पीएम के आने से हिमाचल भाजपा के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा और मिशन रिपीट के लिए पार्टी जोरशोर से काम करेगी.

ये भी पढ़ें: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हिमाचल दौरा तय, 5 दिसंबर को समारोह में करेंगे शिरकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details