हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Coronavirus: हिमाचल में आगामी आदेश तक लगा कर्फ्यू

हिमाचल में कोरोना वायरस से लोगों के बचाव के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पूरे प्रदेश में मंगलवार पांच बजे से कर्फ्यू लागू करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन के साथ प्रभावी एवं बेहतर समन्वय के लिए जिला स्तरीय समन्वयन समितियां गठित की जाएंगी. इन समितियों का नेतृत्व स्थानीय मंत्री करेंगे.

cm jairam imposed Curfew in Himachal
हिमाचल में आगामी आदेश तक लगा कर्फ्यू

By

Published : Mar 24, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 5:44 PM IST

शिमलाः प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आगामी आदेशों तक हिमाचल में शाम 5 बजे के बाद से कर्फ्यू लागू करने के निर्देश जारी किए हैं.

ये फैसला प्रदेश में स्थिति की समीक्षा के लिए हुई बैठक के बाद लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की जिसमें मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रदेश सरकार के अधिकारी शामलि रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ प्रभावी एवं बेहतर समन्वय के लिए जिला स्तरीय समन्वयन समिति गठित की गई है, ताकि राज्य के लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और जरुरी वस्तुओं की उपलब्धता भी सुनिश्चिता की गई है.

साथ ही कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए हिमाचल सरकार ने आम नागरिकों को राहत प्रदान करने का फैसला किया है. प्रदेश सरकार राशन कार्डधारकों को दो महीने का राशन प्रदान करेगी. इसके साथ ही लगभग 1.50 लाख कामगारों को 2 हजार रुपये की एक मुश्त तुरंत राहत दी जाएगी.

वीडियो.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिला की जिला स्तरीय समिति का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे. मंडी जिला का नेतृत्व जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, शिमला और किन्नौर जिला का शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, बिलासपुर जिला का शहरी विकास मंत्री सरवीन चैधरी.

लाहौल-स्पीति जिला का कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकण्डा, ऊना जिला का ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर, हमीरपुर जिला का उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, कुल्लू जिला का वन मंत्री गोविन्द ठाकुर, सोलन जिला का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, चम्बा जिला का विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज और सिरमौर जिला की जिला स्तरीय समिति का नेतृत्व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे.

वहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से बचाव के लिए लागू कर्फ्यू के कारण लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी की निगरानी के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-शिमला में मेडिकल स्टोर पर मास्क और डेटॉल का टोटा, लोग हो रहे परेशान

Last Updated : Mar 24, 2020, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details