हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में ओमीक्राॅन पर समीक्षा: CM जयराम ने जिलों के उपायुक्तों से की बात, जानें क्या दिए निर्देश - सीएम जयराम की ओमीक्राॅन पर समीक्षा

कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्राॅन से निपटने की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के डीसी और एसपी से समीक्षा बैठक(CM Jayaram review on Omicron) की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को अपने संबंधित जिलों में कोविड-19 से संबंधित उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नए साल को मनाने के लिए देश के विभिन्न भागों से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. इसलिए पर्यटकों द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार की अनुपालना सुनिश्चित की(Follow covid rules in Himachal) जानी चाहिए.

Omicron in Himachal
हिमाचल में ओमीक्राॅन पर समीक्षा

By

Published : Dec 24, 2021, 7:16 PM IST

शिमला :कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्राॅन से निपटने की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के डीसी और एसपी से समीक्षा बैठक(CM Jayaram review on Omicron) की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को अपने संबंधित जिलों में कोविड-19 से संबंधित उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नए साल को मनाने के लिए देश के विभिन्न भागों से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. इसलिए पर्यटकों द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार की अनुपालना सुनिश्चित की(Follow covid rules in Himachal) जानी चाहिए.


जयराम ठाकुर ने पर्यटकों की अधिक संख्या वाले जिलों के उपायुक्तों को कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए.उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाने और जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले सामने आए ,वहां माइक्रोकंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने उपायुक्तों को अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित करने के लिए कहा ,ताकि इस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.

मुख्यमंत्री ने पी.एस.ए. संयंत्रों के संचालन और अस्पतालों में मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था के साथ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने विदेशों से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी पर भी बल दिया और यदि कोई व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव आता तो ऐसे व्यक्तियों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष बल देने को कहा. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताऔर प्रदेश के लोगों को कोविड के नए वेरिएंट से सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details