हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए उठाए जा रहे कदम, दुग्ध संग्रह केंद्र किए जाएंगे स्थापित - हिमाचल में कोरोना वायरस अपडेट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भी इक्कीस दिन के लॉकडाउन के दौरान जरुरी वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार कदम उठा रही है.

Cm himachal meeting on corona
Cm himachal meeting on corona

By

Published : Mar 25, 2020, 7:27 PM IST

शिमलाः देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी इक्कीस दिन के लॉकडाउन के दौरान जरुरी वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार उचित और प्रभावी कदम उठा रही है. ये बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे कि राज्य के बाहर से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में बाधा न आए. उन्होंने कहा कि इसके लिए आपूर्ति लाइन के पूरक के लिए कदम उठाए जाएंगे.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि राज्य में राशन, दालों और खाद्य तेलों का पर्याप्त भंडार है और पर्याप्त मात्रा में दूध और ब्रेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर जरुरत हुई तो उपभोक्ताओं की सुविधा और अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचाव के लिए दुग्ध संग्रह केंद्रों की स्थापना की जाएगी.

जयराम ठाकुर ने निर्देश दिया कि पशुओं के चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि घुमंतू गद्दी और गुर्जरों और उनके झुंडों को प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा के लिए सभी निवारक उपाय किए जाएं.

ये भी पढ़ें-LIVE UPDATE: हिमाचल में कोरोना वायरस से अबतक एक की मौत, 3 केस की पुष्टि

ABOUT THE AUTHOR

...view details