शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार तक शिमला वापस आ सकते हैं. कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि एम्स में उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य है और उनके स्वास्थ्य में भी सुधार है. कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि कुछ देर पहले ही उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है. मुख्यमंत्री पूरी तरह (CM Jairam health improves) स्वस्थ हैं. वहीं, एक अभी अभी सूचना मिली है कि सीएम जयराम को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल चुकी है. वे मंगलवार को हिमाचल वापिस आ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मंगलवार तक सीएम जयराम ठाकुर (Health update of CM Jairam) शिमला आ सकते हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि तबीयत खराब होने और बुखार आने के बाद उन्होंने आइजीएमसी में चेकअप करवाया था. जिसके बाद चिकित्सकों ने कुछ अन्य टेस्ट करवाने के लिए उन्हें एम्स जाने की सलाह दी थी. हालांकि आईजीएमसी में करवाए गए सभी टेस्ट की रिपोर्ट भी सामान्य थी. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी डॉ. साधना ठाकुर भी मौजूद हैं.