शिमला:हिमाचल विधानसभा में शनिवार को बजट सत्र (Himachal assembly Budget session) के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधायक सुंदर ठाकुर की बात को लेकर गुस्सा हो गए. दरअसल सदन में कुल्लू से विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Sunder thakur on CM Jairam) ने कुल्लू के केबलु ब्रिज का जिक्र करते हुए यह आरोप लगाया कि इस मामले में जमीनों के लेनदेन के तार मुख्यमंत्री कार्यालय तक जुड़े हुए हैं, ऐसे में इस मामले में जांच होनी चाहिए.
इसके बाद विधानसभा परिसर में स्थित ऑफिस में कामकाज निपटा रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुछ ही देर में सदन के भीतर आ गए और अपनी चेयर पर बैठे सभापति से बोलने की अनुमति मांगी. इजाजत मिलने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदर ठाकुर कि तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप इस बात को समझिए की आप कहां बोल रहे हैं. आप माननीय सदन में बोल रहे हैं. ऐसे में बातें वह बोलिए जिसमें तथ्य है. अगर आपके पास तथ्य हैं, तभी बोलिए.