हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकार ने पुलिस सुरक्षा उपकरणों पर खर्च किए 2.37 करोड़, हिमाचल पुलिस की देश में अलग पहचान: CM जयराम - 29 वाहनों को हरी झंडी

हिमाचल सरकार पुलिस को आधुनिक उपकरणों से लैस कर रही (Himachal equipping modern equipment) है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को शिमला में पुलिस विभाग के 29 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना (Jairam flagged off 29 vehicles) किया.

Jairam flagged off 29 Police vehicles
शिमला में पुलिस विभाग के 29 वाहनों को हरी झंडी

By

Published : Apr 23, 2022, 7:35 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को शिमला में पुलिस विभाग के 29 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना (Jairam flagged off 29 vehicles) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार पुलिस को आधुनिक उपकरणों से लैस कर रही (Himachal equipping modern equipment) है. उन्होंने कहा कि हाल ही के समय में हिमाचल पुलिस ने विभिन्न मोर्चों पर अपनी कार्य क्षमता से देश में अलग पहचान बनाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में विभिन्न सुरक्षा उपकरणों की खरीद पर 2.37 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ओक ओवर से पुलिस विभाग के 40 लेजर स्पीड मीटर कैमरा, 124 बॉडी वॉर्न कैमरा व 129 लाइट बैटन भी लॉन्च किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि लेजर स्पीड मीटर कैमरा, बॉडी वॉर्न कैमरा और लाइट बैटन सड़क सुरक्षा उपकरणों की खरीद पर 2.37 करोड़ रुपये और वाहनों की खरीद पर 2.52 करोड़ रुपये व्यय किये गए (29 vehicles of Police Department) हैं. राज्य सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके दृष्टिगत पुलिस विभाग को विश्व स्तरीय तकनीक से युक्त आधुनिक उपकरण और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

मुख्यमंत्री ने विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए (CM jairam Appreciate himachal police) कहा कि हिमाचल पुलिस के जवानों ने अपनी प्रतिभा और दक्षता से देश भर में अलग पहचान बनाई है. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि लेजर स्पीड मीटर कैमरा के माध्यम से यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाने और दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी. बॉडी वॉर्न कैमरा के माध्यम से यातायात व्यवस्था में तैनात जवानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व दक्षता लाने में सहायता मिलेगी.

लाइट बैटन के माध्यम से रात के समय जवानों द्वारा किए गए इशारों को समझने में चालकों को सहायता (CM jairam on himachal police ) मिलेगी. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के तहत पुलिस विभाग को 9.50 लाख रुपये की लागत से 300 पार्का जैकेट व 500 रिफ्लेक्टिव ट्रैफिक वेस्ट भी उपलब्ध करवाई गई हैं. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वेणु गोपाल और अभिषेक द्विवेदी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस से मिल रही ईडी को मदद, संगठित अपराधों के 25 मामलों में एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details