शिमलाःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं को फ्री स्मार्ट फोन बांटे, ताकि वे अपने जिम्मेदारियों को प्रभावी तरीके से निभा सकें. जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सुविधा की उपलब्धता से आशा कार्यकर्ता अपना काम बेहतर तरीके से कर सकेंगी.
उन्होंने कहा कि इन स्मार्ट फोन से आशा कार्यकर्ता डीसीडी, हिमआरोग्य, टीबी मुक्त हिमाचल ऐप, आरसीएच पोर्टल आदि एप्लिकेशन का प्रयोग कर सकेंगी. यह मोबाइल वीडियो और पोस्टर सहित सिंगल बटन के पुश के माध्यम से आईईसी के प्रभावी प्रसार में भी उनकी मदद करेगा और बल्क एसएमएस के माध्यम से सुचारू संचार में भी सुविधा होगी.
मिलेगी 2,000 रुपये प्रोत्साहन राशि
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को मार्च, अप्रैल, मई और जून महीने के दौरान 1,000 रुपये प्रति माह की प्रोत्साहन राशि दी है और अब जुलाई और अगस्त महीने के दौरान प्रदेश सरकार राज्य की सभी आशा कार्यकर्ताओं को 2,000 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है.