शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के उपायुक्तों, उप-मंडलाधिकरियों और खंड विकास अधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने विभिन्न केंद्रीय और प्रदेश योजनाओं के लाभार्थियों के प्रभावी डेटा-बेस को संकलित किया जाने के निर्देश दिए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि आयुष्मान भारत, हिमकेयर, उज्ज्वला योजना, गृहिणी सुविधा योजना, पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आवास योजनाओं, जन धन योजना सहित विभिन्न विभागों की ओर से जारी अन्य कल्याणकारी योजनाओं को जोड़ा जाना चाहिए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि संकलित किए गए डेटा में लाभार्थी, उसके पिता का नाम और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी होनी चाहिए. इसा डेटा को साल में एक बार ग्राम सभा की बैठक में रखना होगा. संबंधित उप-मंडलीय स्तर पर सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों को जमीनी स्तर के अधिकारी होने के नाते पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करना चाहिए ताकि पंचायत स्तर पर ही डेटा तैयार किया जा सके. इससे राज्य सरकार को कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करने में सुविधा होगी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि डेटा की नियमित निगरानी की जानी चाहिए ताकि संकलित डेटा में किसी भी तरह के अंतर से बचा जा सके और गलत जानकारी को भी रोका जा सके. उन्होंने कहा कि इससे योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्तियों को मिलेगा. वहीं, मुख्य सचिव अनिल खाची ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि आंकड़ों का संकलन निर्धारित समय में पूरा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-PCC चीफ ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, कोरोना वॉरियर्स के साथ भेदभाव के लगाए आरोप
ये भी पढ़ें-साइबर क्राइम टीम ने सुलझाया ठगी का मामला, पीड़ित को लौटाए 25 लाख