ठियोग: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को शिमला जिले के अति दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार क्षेत्र के दौरे पर थे. सड़क मार्ग से लौटते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एकाएक खड़ापत्थर मंडी पहुंच गए. यहां उन्होंने बागवानों से बातचीत की और उनकी दिक्कतों के बारे में पूछा.
अचानक बिना किसी तय कार्यक्रम के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खड़ापत्थर मंडी पहुंचने से लोगों के बीच भी खासा उत्साह दिखा. इस दौरान उन्होंने खुद मंडी में सेब की पेटियों के दाम पूछे और सेब के साइज और कलर की खुद परख की. लोग एकाएक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों के साथ काफी देर तक बातचीत भी की.
इसके अलावा ठियोग में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने सेब की कीमत समेत इससे जुड़े अन्य मुद्दों पर कहा कि अब सेब का सीजन करीब-करीब खत्म होने को है. चिंता का विषय यह रहा कि बीच में मार्केट डाउन रही, यह हमारे लिए चिंता का विषय था. इससे बागवानों को नुकसान भी हुआ. अब मार्केट में सुधार आया है. हालांकि जो अच्छा सेब है वो पहले और अभी भी 2500 रुपये पेटी तक जा रहा है.