शिमला:मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव निगेटिव आई है. वह अब स्वस्थ हो गए हैं. अटल टनल के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद से ही जयराम ठाकुर होम आइसोलेशन मे थे. पॉजिटिव पाए जाने के बाद जयराम ठाकुर का कोरोना जांच के लिए दूसरी बार सैंपल लिया गया था. सैंपल लेने के लिए आइजीएमसी से विशेष टीम उनके सरकारी आवास ओकओवर में आई थी.
सीएम जयराम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, विधानसभा अध्यक्ष आईजीएमसी में भर्ती - हिमाचल कोरोना
मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव निगेटिव आई है. कोरोना संक्रमित हुए विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार को स्वास्थ्य खराब होने पर आइजीएमसी शिमला में दाखिल किया गया है. परमार को छाती में संक्रमण की शिकायत है.
वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. आम लोगों के अलावा वीवीआईपी और नेता भी चपेट के आ रहे हैं. कोरोना संक्रमित हुए विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार को स्वास्थ्य खराब होने पर आइजीएमसी शिमला में दाखिल किया गया है. विपिन सिंह परमार को छाती में संक्रमण की शिकायत है.
इसके अलावा तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मार्कंडेय भी आइजीएमसी में दाखिल हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है आज उन्हें आइजीएमसी से छुट्टी मिलने की उम्मीद है. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के स्वास्थ्य में भी सुधार आया है. वह आइसोलेशन में सरकारी आवास में हैं.